CONCOR

एक नवरत्‍न कंपनी
Container Corporation India Ltd.
लॉजिस्टिक्स की बात, कॉनकॉर के साथ
 
हब और स्पोक की सेवाएं

हब और स्पोक की सेवाएं

उन क्षेत्रों में कॉनकॉर माल की ढुलाई में प्रतिस्पर्धा का सामना ट्रक ऑपरेटरों से करना पडता है जो सड़क मार्ग से परिवहन करते हैं। ऐसे ऑपरेटरों के साथ प्रतिस्पर्धा मुख्य रूप से कीमत और निर्भरता के लिए करते है। कंपनी का मानना है कि लंबी दूरी भारी कार्गो के परिवहन पर कीमत के आधार पर सड़क परिवहन के साथ प्रतिस्पर्धा कंपनी के पक्ष में है, हालांकि, अन्य बातों के अलावा ट्रक ऑपरेटरों की पेशकश, लदान के समय के संबंध में अधिक से अधिक लचीलापन की होती है। बेहद कम पारगमन समय के रूप में पारंपरिक ट्रकों की तुलना के साथ वोल्वो ट्रकों, कॉनकॉर के रेल पारगमन समय को बार-बार चुनौती दे रहे हैं और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए तैयार हो रहे हैं।

रेल मार्ग से जुडाव का पूरा लाभ लेने के लिए जबकि उसी समय और सड़क सेवाओं की पहुंच व निर्भरता "हब और स्पोक का संचालन कंपनी के लंबी अवधि के विकास में महत्वपूर्ण हो जाने की संभावना है। हब और स्पोक का संचालन दोनों अंतरराष्ट्रीय और घरेलू व्यापार के क्षेत्रों के लिए संभव है। इस तरह के आपरेशनों को परिभाषित निर्धारित आवाह क्षेत्रों के भीतर सड़क या कम दूरी की रेल शटल सेवाओं से जोड़ने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान को ट्रेन सेवाओं से जोडना शामिल है।

अंतरराष्ट्रीय डोमेन में तुगलकाबाद जैसे कुछ हबों को कई दूर-दराज स्थानों जैसे पानीपत या ग्वालियर से पूर्ति की जाती है जब तक कि दूरस्थ स्थानों से निर्धारित रेल सेवा के लिए ट्रैफिक औचित्यपूर्ण नहीं हो जाता। ऐसा लुधियाना और मुरादाबाद के मामले में हुआ है। दोनों ने दूरस्थ स्थानों से जुडाव के रूप में तुगलकाबाद स्थित हब टर्मिनल के लिए रेल सेवाएं शुरू की थी किंतु अब ये स्वयं टर्मिनल के रूप में कार्य कर रहे हैं।

कंटेनर से संचालन के क्षेत्र में प्रतियोगिता, महानगरीय बंदरगाहों में विशेष रूप से बढ़ रही है। कई कंपनियों के बंदरगाहों में परिचालन शुरू कर दिया है। गहरी भीतरी भाग में अन्य ने यह आकलन कर, कि नए टर्मिनल स्थापित किए गए हैं, इस बाजार में प्रवेश किया है, हालांकि, कॉनकॉर का अपने हब स्कोप की रणनीति पर ध्यान केंद्रित है। इन घटनाओं से कॉनकॉर आपरेशनों के पूरक हो गए हैं सीएफएस के कारोबार में हमारे प्रतियोगी कंटेनरों के परिवहन के लिए अकसर ग्राहक बन जाते हैं और प्रवेश द्वार के बंदरगाहों से आने जाने के लिए हमसे सेवाएं लेते हैं।

घरेलू क्षेत्र में भी हब एवं स्पोक परिवहन क्षमता का बेहतर उपयोग के लिए संभवनाएं हैं और लंबी दूरी की सेवाओं के लिए कम दूरी के यातायात सड़क और रेल शटल सेवाओं का उपयोग कर संग्रह के आधार पर इन सेवाओं के लिए अनुमति देते हैं। यह सेवा विशेष रूप से बड़ी कंपनियों जिनके लिए उत्पादन केन्द्रों में एक ही स्थान में ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, के लिए उपयोगी हो सकता है। लेकिन वितरण की जरूरत पूरे राष्ट्र में है। कॉनकॉर ने पहले से ही सफलतापूर्वक सफेद सीमेंट को एक वस्तु के रूप में ढोया है जबकि इसे एकमात्र उत्पादन केंद्र से उठाकर विभिन्न स्थानों पर वितरित किया गया।

हब एंड स्पोक

परिवहन को सहज और द्वार से द्वार तक करना।