CONCOR

एक नवरत्‍न कंपनी
Container Corporation India Ltd.
लॉजिस्टिक्स की बात, कॉनकॉर के साथ
 
एयर कार्गो प्रभाग

एयर कार्गो प्रभाग

एयर कार्गो प्रभाग

भारत के व्‍यापार में उन्‍नत संभारतंत्र प्रदान करने के अपने उद्देश्‍यों को ध्‍यान में रखते हुए, 1999 में कॉनकॉर ने एयर कार्गो के क्षेत्र में कदम रखा। एयर कार्गो व्‍यापार को महत्‍वपूर्ण मानते हुए, निगमित कार्यालय में वर्ष 2003 में एयर कार्गो प्रभाग खोला गया।

कॉनकॉर निम्‍नलिखित एयर कार्गो गतिविधियों का संचालन करता है:
  • 1. रोड फीडर सर्विस
    • क) एयरपोर्ट से एयरपोर्ट तक
    • ख) एयरपोर्ट से अंतरदेशीय कंटेनर डिपो/कंटेनर मालभाडा स्‍टेशन तक
  • 2. आईसीडी/सीएफएस में एयर फ्रेट स्टेशन
  • 3. पेरिशेबल कार्गो सेंटर
  • 4. आईसीडी/सीएफएस में आयात हेतु बांडेड वेयर हाउस
  • 5. औझार (नासिक) एयर पोर्ट और ओल्‍ड एयर पोर्ट बैंगलोर में एयर कार्गो परिसर
रोड फीडर सेवाएं

बांडेड कार्गो के आयात-निर्यात के लिए सीमाशुल्‍क विभाग से कॉनकॉर ने सभी बडे अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्टों के साथ साथ देश के चारों तरफ फैले दूसरे 49 आईएसडी के लिए अपेक्षित अनुमति ले ली है। वर्तमान में कॉनकॉर दिल्ली, मुंबई, आगरा कानपुर, लुधियाना, मुरादाबाद, जयपुर, व्‍हाईटफील्‍ड (बैंगलोर), चैन्‍नई, सनतनगर(सिकंदराबाद) कोलकाता, साबरमति (अहमदाबाद), नागपुर, औरंगाबाद, पीतमपुर(इंदौर) आदि में रोड फीडर सेवाएं प्रदान करती है। यह सेवा दूसरे स्‍थानों पर भी विस्‍तारित करने की योजना है।

एयर कार्गो परिसर और पेरिशेबल कार्गो के केंद्र

कॉनकॉर ने औझार एयरपोर्ट नासिक में हिंदुस्‍तान ऐरोनोटिक्‍स लिमिटेड (एचएएल) के साथ मिलकर एक ग्रीन फिल्‍ड कार्गो परिसर खोला है। सीधे नासिक एयरपोर्ट से /तक अंतरराष्‍ट्रीय एयरलिफ्टिंग हेतु इस परिसर में एयरकार्गो सुविधा, सी कार्गो सुविधा और पेरिशेबल कार्गो के केंद्र है। कॉनकॉर एक ऐसे ‘पैक हाउस’ का निर्माण भी कर रहा है जिसमें निर्यात से पहले सब्‍जियों एवं फलों की छटाई, वर्गीकरण, पैकिंग और प्रीकुलिंग किया जा सके।

पेरिशेबल कार्गो के व्‍यापार को प्रोत्‍साहन देने के लिए कॉनकॉर ने गोवा एयरपोर्ट पर एक सीपीसी का निर्माण किया है।

HALCON also provides comprehensive ground handling services for wide & narrow bodied aircrafts.

HALCON has achieved a unique feat by successfully handling antanov 124-100 aircraft, one of the biggest cargo aircraft in the world.

Centre for Perishable Cargo (CPC) at Goa Airport

CONCOR is operating another CPC at Goa Airport to promote the export of perishable cargo.

मुंबई एयरपोर्ट पर आंतरिक एयरकार्गो रियायत

कॉनकॉर पेरिशेबल कार्गो के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए गोवा एयरपोर्ट पर एक और सीपीसी का परिचालन कर रहा है।

  • कॉनकॉर की एक पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी कॉनकॉर एयर लिमिटेड ने बूट आधार पर सांताक्रूज एयरपोर्ट में आंतरिक एयर कार्गो को विकसित एवं परिचालन करने हेतु दिनांक 18.02.13 को एमआईएएल (मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा.लि.) के साथ एक समझौता ज्ञापन किया।
  • कॉनकॉर एयर लिमिटेड ने दिनांक 01.05.2013 से मारोल स्‍थित एमआईएएल के वर्तमान आंतरिक सामान्‍य उपयोग टर्मिनल पर आंतरिक कार्गो संचालन का कार्यभार संभाल लिया है।
  • एसएसीटी के वाणिज्‍यिक परिचालन के लिए तैयार हो जाने पर कॉनकॉर एयर लिमिटेड अपने आंतरिक कार्गो संचालन संबंधी कार्य एसएसीटी को शिफ्ट कर देगा।
  • एमआईएलएल और सीएएल के बीच मौखिक रूप से सहमत शर्तों पर आगे विस्‍तार हेतु रियायत की अवधि प्रावधान सहित दिनांक 30.09.24 तक है।
मुंबई एयरपोर्ट पर अंतरराष्‍ट्रीय एयरकार्गो रियायत
  • कॉनकॉर एयर लिमिटेड ने एमआईएएल के साथ एयरकार्गो काम्‍प्‍लैक्‍स, सहार, अंधेरी (पूर्व), मुंबई में 3 वर्षों की अवधि हेतु अंतरराष्‍ट्रीय कार्गो सुविधाओं (आयात एवं निर्यात) के परिचालन और प्रबंधन हेतु एक और रियायत समझौता दिनांक 30.10.2013 को किया है।
  • सीएएल ने दिनांक 18.02.14 से एमआईएएल से एसीसी पर कार्गो संचालन परिचालन का कार्य ले लिया।
बांडेड एवं दूसरे वेयरहाउस

वे व्‍यवसायी जो वायुमार्ग से आयात करते हैं तथा सीमाशुल्‍क के भुगतान को आस्‍थगित करना चाहते है उन्‍हें हमारे आईसीडी सीमाशुल्‍क बॉंडेड भंडारागारण की सुविधा देते हैं। यह कार्य आईसीडी व्हाईटफील्‍ड बैंगलुरू में किया जाता है। बांडेड वेयरहाउस दूसरे आईसीडी में भी है। (कॉनकॉर की सूची में आईसीडी की जानकारी देखी जा सकती है)। वेयरहाउस उपलब्‍धता के अनुसार अनुमति और लाइसेंस के आधार पर भी दिए जाते हैं।

एयरकार्गो व्‍यापार की अवधारणा पूरे विश्‍व में बढ़ रही है। दूसरी गतिविधियों के साथ साथ इस व्‍यापार में भी कॉनकॉर ने अपनी सुविधाओ में विकास करते हुए इस क्षेत्र में भी वृद्धि की योजना बनाई है।